Cyber fraud/online fraud se kaise bache/साइबर फ्रोड़ से केसे बचे?
हेलो दोस्तों नमस्कार मै आज आपको बताऊंगा आप cyber fraud यानेकि online fraud से कैसे बच सकते है , इसे जानना बेहद जरूरी हैं नहीं तो आपको पछताना पड़ सकता हैं। दोस्तों जैसे कि आप आपको पता होगा कि आज इंटरनेट (internet) इतना आगे बढ़ चुका हैकि 95% काम आज ऑनलाइन हो रहे हैं,और आने वाले समय में ये और भी ज्यादा बढ़ेगा। दोस्तों दुनिया में जोभी क्रांति या आधुनिकीकरण होता है उसमें कुछ अच्छा और कुछ बुरा होता है वैसे इंटरनेट आपकी ज्यांदातर जरुरतो को समेटने के लिए प्रस्थापित है लेकिन इसमें भी आपको सतर्क रहना जरूरी हैं।
साइबर फ्रोड़ किसे कहते हैं?
Cyber fraud kise kahte hai?
दोस्तों वैसे तो हर एक इंसान को जीने के लिए कुछ प्राथमिक चीजों की जरूरत होती है जैसे कि रोटी,कपड़ा और मकान लेकिन दोस्तों आज इस आधुनिक युग में हर लोगों की मानसिकता कुछ एसी हो गयी है कि वह एक ही मकसद से काम कर रहे हैं वो हे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है इसके लिए कोई 2 घंटे काम करता है तो कोई 12 घंटे काम करता है। ईमानदारी से काम करके कमाने वाले को मेहनत करनी पड़ती है लेकिन कुछ लोग जो मेहनत नहीं करना चाहता वो टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करके दुसरे कि ठगी करके,दुसरे कि मेहनतकी कमाइ को internet के माध्यम से लुटते है इसे online fraud या cyber fraud कहते हैं ।
Cyber fraud hota kaise hai
साइबर फ्रोड़ यानी ऑनलाइन फ्रोड़ कैसे होता हैं?
![]() |
cyber fraud
|
दोस्तों आज लोग इंटरनेट से या फिर ये केहलो कि socialmedia से एक्टीव रहतें है ऐसे में हैकर्स नए नए हथकंड़े अपना रहे होते हैं ठगी करने के लिए हैकर्स कइ बार आपको कइ बार sms के थ्रयु फ्रोड़ लिंक भेजते है कइ लोग बिना जाने समझे उस लिंक पर क्लिक कर देते है और हैकर्स उसका ड़ेटा चुरा लेता है एसे ही कितनो को ये शिकार बनाते हैं।कइ बार आपको किसी प्राइवेट नंबर से कौल आता है और बैंक के कर्मचारी होने का दावा करके आपकी बैंक कि ड़िटेल देने के लिए केहता है लोग इसके झांसे मैं आकर अपनी सारी मेहनत की कमाई को खो देते हैं। कइ बार paytm,paypal,googlepay जैसी application जो कि ऑनलाइन पैसे का लेनदेन के काम आती है इसे इस्तेमाल कर रहे लोगों के पास fake call आते है जिसमें हैकर्स आपके मोबाइल मे भेजे गए OTP अदा करने कि अपिल करता है एसेमे कइ लोग otp दे देते है और उस application कि सारी धनराशि को खोदेते हैं। एसेमे हमे इन सब से बचने के लिए सतर्क रहने कीआवश्यकता है।
Cyber fraud se kese bache
साइबर फ्रोड़ से कैसे बचें?
![]() |
| security |
- आपको फ्रोड़ कौल से बचना होगा कोई भी प्राइवेट जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए।
- आपको बैंक ड़िटेल और पासवर्ड़ सिक्योर रखने चाहिए।
- बैंक या बैंक का कर्मचारी कभी आपसे पर्सनल ड़िटेल नहीं मांगता इसिलिये आपको फेक कौल से बचना होगा।
- किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले देखे कि वह सुरक्षित है या नहीं किसी भी url लिंक मे https// मे s का मतलब होता है secaure उसे ध्यान में रखे क्योकी बिना s वाली वेब लिंक असुरक्षित हो सकती हैं
- आपको बैंक ड़िटेल और पासवर्ड़ सिक्योर रखने चाहिए।
- बैंक या बैंक का कर्मचारी कभी आपसे पर्सनल ड़िटेल नहीं मांगता इसिलिये आपको फेक कौल से बचना होगा।
- किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले देखे कि वह सुरक्षित है या नहीं किसी भी url लिंक मे https// मे s का मतलब होता है secaure उसे ध्यान में रखे क्योकी बिना s वाली वेब लिंक असुरक्षित हो सकती हैं
dosto hamne is post me bataya he ki cyber fraud kya hota hai and aap is se kaise bach sakte hai
recent post
recent post


You Have A Nice Post Indian Army Quotes
ReplyDeleteThanks For Provide Nice Post Good Night Quotes Hindi
ReplyDelete