pc या फिर laptop पर WhatsApp kaise चला सकते हैं।
दोस्तों नमस्कार आज में आपको बताऊंगा कैसे आप अपने pc या फिर laptop पर WhatsApp चला सकते हैं।
दोस्तों क्या आपको पता है दुनिया में WhatsApp के 500 करोड़ से भी ज्यादा user है, तो आप अंदाजा लगा लिजिये की आज दुनिया में WhatsApp की कितनी popularity है। आजकल हर किसी के smartphone में आपको WhatsApp दीख जायेंगा, WhatsApp एक messaging app हैं जिससे आप अपने friends,family member आपकै अपने जो दुर रेहते हो उसके संपर्क में रखता है।
About WhatsApp
![]() |
WhatsApp में हमको कइ तरह के फिचर्स मिलते है, जैसे कि आप अपने friends के साथ या फिर किसी और के साथ photos,videos,contact,document,audio, अपनी location और voice message share कर सकते हैं जो कि कमाल है।
WhatsApp को अगर आप अपने smartphones में install करना चाहते है तो simply आप playstore से download करके कर सकते हैं, लेकिन अगर आप pc या laptop में install करना चाहते हैं, तो में आगे बताऊंगा कि कैसे आप उसमें भी कर सकते हैं।
WhatsApp web
![]() |
| WhatsApp web |
WhatsApp web एक वेब क्लायन्ट है, इसकी मदद से आप laptop या pc में whatsApp app download करने के बजाय web.whatsapp.com/ पर जाकर WhatsApp use कर सकते है, सब कुछ आपके smartphone पर प्रबंधित किया जाता है, लेकिन आपके laptop/pc के desktop पर प्रबंधित किया जाता है लेकिन आपके laptop/pc पर show होता है।
अगर आप अपने laptop या pc पर WhatsApp चलाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिये गये step follow करना होगा।
Step-1 (install whatsapp web)
![]() |
| WhatsApp desktop |
आपको अपने laptop या फिर pc के browser या फिर playstore पर search करना होगा WhatsApp desktop उसे download करले या तो आप web.whatsApp.com पर जायें।
Step-2 (QR-code scane)
![]() |
| whatsapp web aindroid |
![]() |
| web scanner |
अब आपको अपने aindroid smartphone के WhatsApp को open करे, open करने के बाद उपर आपको search bar के right side में थ्री ड़ोट(...) वहा क्लिक करने के बाद WhatsApp web option दीखेगा वहा क्लिक कर ते ही QR-code scanner open हो जायेंगा अब आपको simply अपने pc या laptop पर WhatsApp desktop open करना होगा open करते हि आपको QR-code show करेंगा उस code को अपने aindroid WhatsApp web के जरिये pc/laptop desktop पर दीख रहा QR-code को scan करिये scan करते हि आपके aindroid का WhatsApp page pc/laptop desktop पर show करेंगा तो एसे आप जब चाहे तब desktop पर WhatsApp चला सकते हैं।
Recent post
pc par WhatsApp kaise chalaye
pc par WhatsApp chalane ke tarikhe
pc per WhatsApp web kaise chalaye
how use WhatsApp web
WhatsApp web





0 comments:
Post a Comment